चंडीगढ़ | 20वींसदी के पोएट शिव कुमार बटालवी की तस्वीरों
Bhaskar News Network | Last Modified – Aug 09, 2017, 02:00 AM IST
चंडीगढ़ | 20वींसदी के पोएट शिव कुमार बटालवी की तस्वीरों की एग्जिबीशन इन दिनों पंजाब कला भवन में चल रही है। यहां शिव की 50 तस्वीरें डिस्प्ले हैं। इन सभी फोटोग्राफ्स को पंजाब ललित कला अकादमी के दीवान माना ने कई अलग-अलग लोगों और संस्थानों से कलेक्ट किया है। इनमें लंदन बेस्ड पंजाबी पोएट अमरजीत चंदन, शिव कुमार के भतीजे राजीव बटालवी, बीबा बलवंत, पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी, हरभजन बाजवा, शिव कुमार के भतीजे गोल्डी तारा, कृष्ण अदीब, प्रीतम सिंह रुपाल, विश्व भारती और हरप्रीत सिंह भट्टी शामिल हैं। शिव कुमार अपने आप में एक बड़ा नाम है। इसलिए एग्जिबीशन के उद्घाटन के मौके पर शहर की कई बड़ी और नामी हस्तियां शामिल हुईं। इनमें कनाडा के कॉन्सुलेट जनरल क्रिस्टोफर गिब्बिंस और उनकी प|ी, सीनियर आर्टिस्ट साधना संगर, आर्टिस्ट मदन लाल, आर्टिस्ट कंवरपाल सिंह और उनकी प|ी गुरमीत गोल्डी, सीनियर आर्टिस्ट मलकीत सिंह, प्रो. मोहन भंडारी, राइटर गोवर्धन गब्बी ओर कहानीकार शिव के समकालीन गुल चौहान आदि शामिल हैं।
Diwan Mana
Goverdhan Gabbi, Malkit Singh and Gul Chauhan
Christopher Gibbins with his wife
शिव कुमार बटालवी को याद करने एक साथ आए
Batalvi Ki Yaad Me
http://www.bhaskar.com/news/UT-CHD-HMU-NES-MAT-latest-chandigarh-news-020003-3158792-NOR.html