दैनिक जागरण

Publish Date:Fri, 07 Jul 2017 07:36 PM (IST) | Updated Date:Fri, 07 Jul 2017 07:36 PM (IST)

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : युवा आर्टिस्ट्स को यदि नौकरी नहीं मिलती है तो वह आर्ट को छोड़ देता है और र

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : युवा आर्टिस्ट्स को यदि नौकरी नहीं मिलती है तो वह आर्ट को छोड़ देता है और रोजी-रोटी की तलाश में जुट जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पंजाब कला अकादमी ने स्कॉलरशिप लांच की है। इसमें इस साल नौ आर्टिस्ट को 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति कलाकार दिया गया है। यह स्कॉलरशिप पहली बार लांच की गई है। मोहाली से आशिमां रायजादा को रघु राम स्कॉलरशिप, जलालाबाद से बलजीत सिंह को प्रोफेसर बीएन गोस्वामी, बरनाला से गुरदीप सिंह को डॉ. मुल्क राज आनंद, मुखसर से जसविंदर सिंह को सतीश गुजराल, मानसा से जसप्रीत सिंह को डॉ. एमएस रंधावा, खन्ना से मनदीप सिंह को परमजीत सिंह, लुधियाना के प्रणव सूद को अमृता शेरगिल, जीरकपुर से राजिंदर कौर को मनजीत बावा और अमृतसर की सिमरनदीप कौर को कृष्णन खन्ना स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया।

अकादमी के चेयरमेन दीवान मन्ना ने बताया कि सैकड़ों युवा ऐसे होते हैं जिन्हें समय पर नौकरी नहीं मिलती। क्योंकि उनका आर्ट जनून होता है। बहुत बार ऐसा होता है कि रोजी-रोटी कमाने के लिए लोग आर्ट को छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्कॉलरशिप किसी की नौकरी की जगह तो नहीं ले सकती है लेकिन कलाकारों को समाज में सिर उठाने का मौका जरूर देती है। हमारे समाज में लड़किया शादी के बाद घर के काम में उलझ कर रह जाती हैं। उन सब को प्रोत्साहित करने के लिए इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की है।

By Jagran 
http://www.jagran.com/punjab/chandigarh-16324645.html